जल्द ही भारत में कदम रखेंगे Moto G04 और Moto G24 स्मार्टफोन, मिलेंगे काफी प्रिमियम फीचर्स

Moto G04 And Moto G24 Launch: मोटोरोला ने यूरोप के अंदर अपनी G सीरीज वाले दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है जिनका नाम Moto G04 और Moto G24 है मोटोरोला ने अपनी दोनों मोबाइलों को बजट के अंदर लॉन्च कर दिया है अभी है भारत में जल्दी ही कदम रखने वाला है इस मोबाइल के फीचर्स लीक हो चुके है चलिए उन सब की आपको इस आर्टिकल में जानकारी देते हैं पहले इसकी कीमत जानते है।

Moto G04 And Moto G24 की कीमत

अगर मोटो G04 मोबाइल की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी यूरोप में कीमत 119 यूरो है जिसका भारत में करीब 10,726 रुपए बनते है इसकी दूसरे वेरिएंट मोटो G24 129 यूरो का है जिसका भारतीय मार्केट में 11,642 रुपए कीमत है।

Moto G04 And Moto G24 Colour Options

मोटरोला स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने यूजर को इस मोटरोला G04 के अंदर चार कलर ऑप्शन देती है जिसमे सी ग्रीन, सेटिन ब्लू, कॉनकार्ड ब्लैक और सनराइज ऑरेंज मिलते है और दूसरे मोटो G24 में भी चार कलर मौजूद है जिसके अंदर मेट चारकोल, पिंक लेवेंडर, आइस ग्रीन और ब्लूबेरी रखा गया है

Moto G04 And Moto G24 Display

मोटरोला की इन स्मार्टफोन के अंदर 6.6 इंच की डिस्प्ले मिलती है जो फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आती है अगर इसमें रिफ्रेश रेट की बात करें तो वह 90Hz का मिल रहा है मोबाइल के अंदर 537nits ब्राइटनेस शामिल हुई है।

Moto G04 And Moto G24 Specifications

Camera: मोटरोला की इस फोन में पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियल कैमरा मिलता है और इसके साथ ही माक्रो लेंस 2 मेगापिक्सल शामिल किया गया है मोबाइल में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगाया गया है।

Ram & Storage: मोटरोला द्वारा अपने इस मोबाइल के अंदर 4GB की रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी जाती है आप इसमें माइक्रो एसडी कार्ड भी लगा पाएंगे और इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Processor: इस फोन के अंदर काफी अच्छा खासा प्रोसेसर मिलता है जिसका नाम MediaTek Helio G85 SoC है।

Battery & Charger: इन दोनों मोबाइल के अंदर 5000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग के लिए 15W फास्ट चार्जर मिलता है इसमें चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C होगा।

Security Feature: मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन के अंदर सिक्योरिटी को देखते हुए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया हुआ है आपको इसमें फेस लॉक भी दिख जाएगा।

यह भी पढ़े।

Leave a comment