Confirmed Hardik Pandya in MI: जानिए आईपीएल 2024 का फुल ड्रामा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गुजरात टाइटंस के कप्तान Hardik Pandya अब ऑफीशियली तरीके से मुंबई इंडियंस की स्क्वाड में शामिल हो गए हैं, यह ट्रेड दो फ्रेंचाइजी के बीच यानी मुंबई इंडियंस और टाइटंस के बीच हुई है।

Hardik Pandya जो की एक बहुत बेहतरीन ऑल राउंडर है उन्होंने अपने 2 बहुत बेहतरीन साल गुजरात टाइटंस के साथ खेले हैं। यह 2 साल हार्दिक पांड्या के लिए किसी सपने से कम नहीं था क्योंकि उन्होंने 2022 में गुजरात टाइटंस के साथ डेब्यू किया था और पहले ही साल में उन्होंने आईपीएल का खिताब जीता था, और 2023 के फाइनल तक भी पहुंचे थे।

Hardik Pandya IPL Drama:

मुंबई इंडियंस ने कैमरन ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से ट्रेड किया। कैमरन ग्रीन जोकि ऑस्ट्रेलिया के बहुत अच्छे ऑलराउंडर है और उन्होंने पिछले साल मुंबई के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया था जिसमें उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे।

मुंबई इंडियंस ने कैमरन ग्रीन को पिछले साल के प्राइस में यानी 17 करोड़ 50 लाख में बेंगलुरु से ट्रेड किया और हार्दिक पांड्या को उनकी सैलरी 15 करोड़ में स्क्वाड में शामिल किया।

Hardik Pandya and Cameron Green IPL stats:

Formatहार्दिक पांड्या(Runs)कैमरन ग्रीन(Runs)
Test5321075
ODI1769442
T20I1348139
IPL2309452
Hardik and Green Batting Stats

Hardik Pandya की बैटिंग करियर के बारे में देखा जाए तो उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में उन्होंने 11 मैचेस में 552 रन बनाए हैं। ODI फॉर्मेट में उन्होंने 86 मैचेस में 1769 रन बनाए हैं। T20 इंटरनेशनल फॉरमैट में 92 मैचेस में 1348 रन बनाए हैं। और उनका सबसे प्रभावशाली फॉर्मेट यानी आईपीएल में 123 मैचेस में 2309 रन बनाए हैं।

कैमरन ग्रीन की बैटिंग करियर के बारे में देखा जाए तो उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में उन्होंने 24 मैचेस में 1075 रन बनाए हैं। ODI फॉर्मेट में उन्होंने 23 मैचेस में 442 रन बनाए हैं। T20 इंटरनेशनल फॉरमैट में 8 मैचेस में 139 रन बनाए हैं। और उनका सबसे प्रभावशाली फॉर्मेट यानी आईपीएल में 16 मैचेस में 452 रन बनाए हैं।

Formatहार्दिक पांड्या(Wickets)कैमरन ग्रीन(Wickets)
Test1730
ODI8416
T20I735
IPL536
Hardik and Green Bowling Stats

Hardik Pandya की बोलिंग करियर के बारे में देखा जाए तो उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 11 मैचेस में 17 विकेट लिए हैं। ODI फॉर्मेट में 86 मैचेस में 84 विकेट लिए हैं। T20 इंटरनेशनल में 93 मैचेस में 73 विकेट लिए हैं। और उनका सबसे पसंदीदा फॉर्मेट यानी आईपीएल में उन्होंने 123 मैच में 53 विकेट लिए हैं।

कैमरन ग्रीन की बोलिंग करियर के बारे में देखा जाए तो उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 24 मैचेस में 30 विकेट लिए हैं। ODI फॉर्मेट में 23 मैचेस में 16 विकेट लिए हैं। T20 इंटरनेशनल में 8 मैचेस में 5 विकेट लिए हैं। और उनका सबसे पसंदीदा फॉर्मेट यानी आईपीएल में उन्होंने 16 मैच में 6 विकेट लिए हैं।

Hardik Pandya Education:

हार्दिक पांड्या जो की गुजरात में बोर्न हुए थे लेकिन उनके फादर हिमांशु पांड्या जो की ड्राइविंग का काम करते थे वह वडोदरा शिफ्ट हो गए हार्दिक पांड्या को बेटर क्रिकेट फैसेलिटीज प्रोवाइड करवाने के लिए। हार्दिक पांड्या MK हाई स्कूल वडोदरा में नौवीं क्लास तक पढ़े पर उसके बाद उन्होंने ड्राप ले लिया पूरा फोकस क्रिकेट में लगाने के लिए।

Hardik Pandya House:

अगर nobroker.in की माने तो हार्दिक पांड्या के पास एक बहुत बढ़िया पेंट हाउस अपार्टमेंट है वडोदरा में। हार्दिक पांड्या के पास चार अलग-अलग फ्लैट है वह भी एक ही फ्लोर पर जो की 6000 स्क्वायर फीट का एक अपार्टमेंट है।

हार्दिक पांड्या Net Worth:

अगर CA नजर से देखा जाए तो, हार्दिक पांड्या की Net Worth लगभग 10 मिलियन है अगर इसको इंडियन रुपीस में देखा जाए तो 77 करोड रुपए है। हार्दिक की मंथली सैलरी लगभग 15 करोड रुपए है। इनके पास एक लग्जरी कार भी है जो इन्होंने 2016 में खरीदा था। इनके लग्जरी अपार्टमेंट की करंट वैल्यू लगभग 2 करोड रुपए है और उनके पास काफी लग्जरी प्रॉपर्टीज भी है। इनके पास काफी लग्जरी कार की कलेक्शन भी है जिनकी वैल्यू लगभग 15 करोड़ से भी ज्यादा है।

  1. लैंबॉर्गिनी (Lamborghini) = 4 crores.
  2. रोल्स-रॉयस (Rolls Royce) = 6.15 crores.
  3. ऑडी (Audi) = 3 crores.
  4. रंगे रोवर (Range Rover) = 2.11 crores.

क्या हार्दिक पंड्या मुंबई में शामिल हो गए है ?

हां ! IPL के ऑफिसियल ट्विटर से इसकी कन्फर्मेशन मिल गयी है।

कैमेरॉन ग्रीन RCB के लिए खेलेंगे ?

हां ! Rcb के लिए खेलेंगे कैमेरॉन ग्रीन।

हार्दिक पंड्या को मुंबई ने कितनी प्राइस पर लिया है ?

सूत्रों के अनुसार हार्दिक पंड्या 15 करोड़ में शामिल हुए है मुंबई में।

3 thoughts on “Confirmed Hardik Pandya in MI: जानिए आईपीएल 2024 का फुल ड्रामा”

  1. WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

Leave a comment