Aprilia RS 457: भारत में लॉन्च हुई अप्रेलिया की ये धासु बाईक, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Aprilia RS 457: दोस्तों इटालियन ऑटोमोबाइल कंपनी Aprilia ने अपनी नई बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है यह काफी तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च की गई है इस ऑटोमोबाइल कंपनी का कहना है कि यह पिछली बाइक से मिलते जुलते है आपके बता दे की इससे पहले इसी कंपनी ने अप्रेलिया RS 660 को लॉन्च किया था यह इसका अपग्रेड वर्जन होने वाली है।

इस ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी का कहना है कि इस बाइक में पिछली बाइक के मुकाबले काफी बढ़िया फीचर्स दिए जाएंगे आज की इस लेख में हम आपको इसी बाईक का Aprilia RS 457 का रिव्यू देंगे आपको इसके अंदर मिलने वाले सभी तगड़े फीचर्स के साथ इसकी कीमत की भी बात करेंगे चलिए इस बाइक के बारे में अच्छे से जान लेते हैं।

Aprilia RS 457

Aprilia RS 457 Design

दोस्तों इस बाइक का डिजाइन इसकी पिछली बाइक अप्रेलिया 600 से मिलता जुलता है इस बाइक में फुल एलइडी सिग्नेचर डीआरएल की लाइटिंग मिल जाती है इस बाइक के नीचे की तरफ एल्यूमीनियम फ्रेम दिया गया है इसके बारे में इस ऑटोमोबाइल कंपनी का कहना है कि हम अल्युमिनियम फ्रेम दुनियां भर के रेसट्रेक में बनाते है इसी के अंदर आपको 2 इन 1 अंडरबेली एग्जा‌‍‍‍स्ट भी मिल जाता है इस बाइक में केककेस भी मिल जाता है जो एक लोड वायरिंग एलिमेंट के रूप में दिया गया है इसका काम बाइक के अंदर ज्यादा वजन को कम करना है जिससे हैंडलिंग काफी अच्छी हो सकेइस बाइक के आगे फ्रंट एलईडी हेडलाइट, 5 इंच का कलर टीएफटी इस्टुमेंट कुलस्तर, 2 इन 2 एग्जॉस्ट है।

इस बाईक कंपनी का कहना है कि इसमे स्पोर्टी नेचर RS 660 की तरह मिलेगा इस बाइक में काफी एडवांस कंट्रोल के साथ काफ़ी खूबसूरत डिजाइन देखने को मिल जाता है।

Aprilia RS 457 Engine

इस धमाकेदार भाई के अंदर कॉफी पावरफुल इंजन दिया गया है जो डुएल टाइमिंग कैमशाफ्ट‌ पर लेस है यह लिक्विड कोल्ड पैरेलल ट्विन सिलेंडर इंजन है अगर इसकी पावर की बात करें तो यह 400cc का ट्विन सिलेंडर वाला इंजन 48bhp की पावर जेनरेट करता है अगर इस बाइक में ब्रेकिंग की बात कर तो इसमें सुपरमोटो मोड के साथ डुएल चैनल एब्स (ABS)की डिस्क ब्रेक मिलती है जो इसकी आगे वाले टायर साइड में 320mm की डिस्क ब्रेक है और पीछे की तरफ 220mm डिस्क मिल जाती है।

Aprilia RS 457

इसी के साथ इसमें आपको रियर मोनोशॉक और फ्रंट फोक के लिए 41mm यूएसडी सस्पेक्शन भी मिल जाता है।

Aprilia RS 457 Features

इस बाइक के Aprilia RS 457 अंदर राइड बाय वायर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके 2 लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ 3 राइडिंग मोड के फीचर्स को भी दिया गया है अगर इसमें टायरों की बात करें तो इसके फ्रंट की तरफ 110/70 के टायर लगा है इसका पिछला 150/60 का सेक्शन टायर है 17 इंच के आलय व्हील्स है इस बाइक का वजन लगभग 175kg के करीब है जो कंपनी की पिछली बाइक से 3 किलोग्राम ज्यादा है।

यह बाइक 5 इंच की डिस्प्ले के साथ आती है इस के अंदर आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिल जाती है जिसके साथ आप अपने मोबाइल को कनेक्ट कर सकते हैं।

Aprilia RS 457 Price in India

दोस्तों इस बाइक Aprilia RS 457 में मल्टीपल इलेक्ट्रॉनिक राइटिंग एसिस्ट सिस्टम है अब बात आती है Aprilia RS 457 Price in India की तो Abplive के अनुसार इसकी भारत में कीमत लगभग 3.5 लाख रुपए से लेके 4.25 लाख रहने वाली है।

Aprilia RS 457 Review in Hindi

Aprilia RS 457 First Look

दोस्तों आपको हमारा आज का यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों, फैमिली, रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करें ऐसी और भी कमाल की आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर जरूर आएगा धन्यवाद।

Leave a comment