Realme C67 5G Launch, रियलमी का लॉन्च हुआ नया 5G स्मार्टफोन सिर्फ ₹11999 में मिलता है 50MP कैमरा और तगड़े फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme C67 5G Launch: दोस्तों रियलमी ने अपने स्मार्टफोन ब्रांड की सी सीरीज के एक मोबाईल को लॉन्च कर दिया है इससे मोबाइल का नाम Realme C67 5G है यह इस सीरीज का 5G के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है यह मोबाइल आपको बहुत कम कीमत में मिलता है इसकी कीमत भारत में ₹14000 के नीचे ही रहने वाली है रियलमी कंपनी ने इस मोबाइल के डिजाइन के बारे में भी जानकारी दी है।

इस स्मार्टफोन Realme C67 5G में दमदार कैमरे के साथ काफी बढ़िया फीचर्स मिलते हैं इस मोबाइल की भारत में क्या कीमत है और इसमें कोन से बढ़िया फीचर्स मिलते हैं इसकी आज के इस लेख में विस्तार से बात करेंगे।

Realme C67 5G Camera

दोस्तों अगर आप फोटोग्राफी करना चाहते हैं तो आपको रियलमी कै स्मार्टफोन मे ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें आपको पहले कैमरा 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के रूप में मिलता है वहीं इसका दूसरा डेप्थ सेंसर कैमरा 2 मेगापिक्सल का मिलेगा।

Realme C67 5G Camera

वहीं अगर स्मार्टफोन में बात करें सेल्फी कैमरा की तो इसमें मिलता है 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा जिससे आप फोटोस क्लिक करने के साथ वीडियो कॉलिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Realme C67 5G Display

रियलमी ने इस मोबाइल में दी है काफी बढ़िया डिस्प्ले अगर डिस्प्ले की साइज की बात करें तो यह 6.72 इंच की डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ ही 680nits की पीक ब्राइटनेस के साथ मिलती है यह डिस्प्ले फुल एचडी प्लस की होने वाली है

इसकी डिस्प्ले साइज में काफी बड़ी रहने वाली है और इसमें रिफ्रेश रेट भी काफी अच्छा दिया गया है इसी मोबाइल बहुत ही तेजी से काम करेगा इससे एक यूजर को काफी बढ़िया है एक्सपीरियंस प्राप्त होगा।

Realme C67 5G Look

Realme C67 5G Battery & Charger

इस रियलमी C67 5G मोबाइल में पावर देने के लिए रियलमी देता है 5000mAh की बैटरी जो इस मोबाइल में काफी बढ़िया रहने वाली है इसी के साथ आपके मोबाइल चार्ज करने के लिए 33W का फास्ट चार्जर भी मिल जाता है जहां पर इस मोबाइल को चार्ज किया जाना है वहां पर आपको यूएसबी टाइप सी का पार्ट देखने को मिलेगा।

इसका चार्जर रियलमी C67 5G मोबाइल को आधे घंटे के अंदर ही फास्ट चार्ज कर सकता है अगर बात करें इस मोबाइल की बैटरी बैकअप की तो यह इस बैटरी के साथ 12 घंटे तक आराम से चल सकता है

Realme C67 5G Charger & USB Type-C Cable

Realme C67 5G Processor

रियलमी का यह स्मार्टफोन Android v13 के साथ लेस हैं इस मोबाइल में जल्दी ही एंड्रॉयड 14 का वजन भी देखने को मिलेगा इस मोबाइल फोन का यह दावा है कि यह 2 साल की अपडेट्स देगा अगर इसमें प्रोसेसर की बात करें तो रियलमी देता है Mediatek Dimensity 6100+ प्रोसेसर जो इस मोबाइल में लगाया गया है।

Realme C67 5G Ram & Storage

रियलमी के स्मार्टफोन में रिमो स्टोरेज की दो विकल्प मौजूद है अगर इसके पहले विकल्प की बात करें तो आपको 4GB रैम के साथ है 128GB की स्टोरेज दी जाएगी वहीं अगर बात करें इसके दूसरे विकल्प की तो वह इससे बड़ा होने वाला है इसमें रैम थोड़ी ज्यादा दी गई है इसके अंदर 6GB और 128 GB की स्टोरेज मिल जाती है।

Realme C67 5G

Realme C67 5G Launch Date in India

रियलमी के स्मार्टफोन में दो कलर ऑप्शन मिलते हैं इसमें से पहले कलर डार्क पर्पल और दूसरा सनी ओएसिस इस मोबाइल में ड्यूल सिम स्लॉट भी मिल जाता है और यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी 5.2 के साथ आता है

अगर इसकी लॉन्च तारीख की बात करें तो इसको भारत में 20 दिसंबर 2023 को दोपहर 2:00 बजे रियलमी की ऑफिशल साइट और अमेजॉन फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध हो जाएगा रियलमी इसको ऑफिशल लॉन्च कर देगा।

Display6.72 Inch FHD+, 120Hz Refresh Rate And 680Nits Peak Brightness
Colour OptionsTwo Colours Sunny Oasis and Dark Purple
CameraRear Dual Camera Setup 50MP+2MP & Selfie 8MP
Chargng PortUSB TYPE-C
Headphone Jack3.5MM
Fingerprint SensorAvaliable
Network5G Supported in India, 4G VoLTE, 3G, 2G
Battery & Charger5000mAh Battery & 33W Charger
ProcessorMediatek Dimensity 6100+
Ram & Storage4GB+128GB & 6GB+128GB

Realme C67 5G Review in Hindi

Realme C67 5G Review in Hindi

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको रियलमी के इस स्मार्टफोन के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी आप इस मोबाइल के बारे में क्या सोचते हैं हमें कमेंट करके जरूर से बताइएगा इस पोस्ट को शेयर कीजिए अपने दोस्तों के साथ ताकि वह भी इस मोबाइल के बारे में जान सके और ऐसी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर जरूर से आएगा धन्यवाद

4 thoughts on “Realme C67 5G Launch, रियलमी का लॉन्च हुआ नया 5G स्मार्टफोन सिर्फ ₹11999 में मिलता है 50MP कैमरा और तगड़े फीचर्स”

  1. WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

Leave a comment