फाइटर रिव्यु : फाइटर 2024 में इस दिन होगी रिलीज़ जानिए ऋतिक, अनिल कपूर की फीस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

फाइटर मूवी होगी 2024 जनवरी में इस दिन रिलीज़। मूवी का टीज़र लोगो को आ रहा है। जानिए ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण, करण सिंह ग्रोवर और पुरे स्टार कास्ट की फीस।

फाइटर फिल्म का टीज़र सोशल मीडिया पर रिलीज हो गया है। टीज़र को ऋतिक रोशन ने अपने खुद के सोशल मीडिया हैंडल पर रिलीज किया है। इस फिल्म का टीज़र रिलीज होने के बाद लोग काफी फिल्म की चर्चा कर रहे हैं और टीज़र लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है। फिल्म के टीज़र में काफी कलाकारों को दर्शाया गया है जिसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर जैसे बड़े कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं।

फिल्म का टीज़र लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं और टीजर रिलीज होने के बाद इसके काफी सारे सीन्स भी वायरल हो रही है। टीज़र की बात करें तो टीज़र में काफी सारा एक्शन दिखाई दे रहा है और यह भी दिखाई दे रहा है कि इस फाइटर मूवी में एक्शन के अलावा म्यूजिक और रोमांस भी काफी दिखाई देगा।

फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद लोगों को काफी चाह जग रही है इस मूवी के बारे में इसलिए लोग काफी सर्च कर रहे हैं इस फिल्म को लेकर। ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल में इस मूवी की पूरी डिटेल्स और पूरी स्टार कास्ट की फीस और बहुत कुछ बताएंगे इसलिए इस आर्टिकल में आप लास्ट तक बने रहिए।

फाइटर के रस्टार कास्ट की फीस

आजकल के मूवी में सुपरस्टार या एक्टर काफी ज्यादा पैसे फीस के तौर पर चार्ज करते हैं जैसे रणबीर कपूर ने पिछले मूवी में काफी पैसे चार्ज किया और शाहरुख खान और सलमान खान जिनका इंडिया में और इंडिया के बाहर अलग ही लेवल का फैन बेस है उन्होंने अपने लेटेस्ट मूवी में काफी मोटा पैसा चार्ज किया है। उसी तरीके से ऋतिक रोशन जिनका फैन बेस भी काफी ज्यादा है उन्होंने इस फिल्म में 50 करोड़ जितनी मोटी रकम फीस के तौर पर चार्ज की है।

एक्ट्रेस की बात की जाए तो एक्ट्रेस भी अच्छा खासा पैसा फीस के तौर पर चार्ज करती है जैसे कि अपने पिछले कई मूवी के एक्ट्रेस की फीस के बारे में पढ़ा होगा या कहीं पर सुना होगा इस तरीके से इस मूवी में दीपिका पादुकोण ने 15 करोड रुपए का पैसा फीस के तौर पर चार्ज किया है।

अगर इस फिल्म के और एक्टर की बात की जाए तो अनिल कपूर ने 7 करोड रुपए फीस के तौर पर चार्ज किया है।और करण सिंह ग्रोवर ने 2 करोड रुपए फीस के तौर पर चार्ज किया है और अक्षय ओबेरॉय ने 1 करोड़ फिल्म के लिए चार्ज किया है।

बात की जाए तो मूवी के बजट की तो जैसे पिछले बॉलीवुड की मूवी जैसे एनिमल जिसका बजट 100 करोड़ था। और सलमान खानकी टाइगर 3 जिसका बजट 300 करोड़ और शाहरुख खान की पठान जिसका बजट लगभग 250 करोड़ था उसी तरीके से इस मूवी का बजट भी 250 करोड़ है

आइये जानते हैं इस मूवी की पूरी स्टार कास्ट की फीस और मूवी का पूरा ओवर ऑल बजट एक टेबल की मदद से :

एक्टर/एक्ट्रेस नामफीस/मूवी बजट
ऋतिक रोशन50 करोड़
अनिल कपूर7 करोड़
दीपिका पादुकोण15 करोड़
करण सिंह ग्रोवर2 करोड़
अक्षय ओबेरॉय1 करोड़
मूवी का बजट250 करोड़
फाइटर के रस्टार कास्ट की फीस

फाइटर रिव्यु – हर उड़ान वतन के नाम

फाइटर फिल्म का टीजर कर रिव्यू काफी बढ़िया है लोगों को काफी अच्छा लग रहा है। यह रिव्यू लगभग 1 मिनट 13 सेकंड का है जिसमें ऋतिक रोशन काफी शानदार लुक में दिखाई दे रहे हैं। इस टीजर में दिखाई दे रहे हैं काफी फाइटर जेट्स जिसमें काफी हवाई एक्शन हो रहा है और काफी सारा एक्शन जमीन यानी धरती पर भी दिखाई दे रहा है। इसका मतलब इस फिल्म में काफी ढेर सारे एक्शन सीन है।

फाइटर Fighter teaser and movie review
Fighter : Image Source – Here

इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री को काफी रोमांटिक तरीके से दिखाया गया है। और अनिल कपूर का किरदार भी काफी उनको जच रहा है और लोगों को भी पसंद आ रहा है। और करण सिंह, अक्षय ओबेरॉय भी अच्छे लग रहे हैं।

इस मूवी के टीज़र को ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के प्लेटफार्म पर रिलीज किया जिसमें उन्होंने कैप्शन पर हर उड़ान वतन के नाम से इसको मेंशन किया है। टीज़र के आखिरी सीन में ऋतिक रोशन प्लेन से यानी जेट्स से उतर रहे हैं जो थोड़ा-थोड़ा सीन सेम वॉर मूवी का दिखाई दे रहा है पर इस मूवी के टीज़र को देखने के बाद दिल से देशबख़्त जैसी फीलिंग आ रही है। आखिर में दोस्तों इस मूवी को लोग पसंद करेंगे या नहीं यह तो रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।

फाइटर मूवी रिलीज़ डेट

इस मूवी जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है उसमें काफी किरदार जैसे ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर और दीपिका पादुकोण नजर आएंगे और यह मूवी 25 जनवरी 2024 में सिनेमाघर में रिलीज होगी यानी आप इस मूवी को 25 जनवरी को देख पाएंगे।

फाइटर मूवी के एक्टर और एक्ट्रेस के नाम ?

फाइटर मूवी में ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय जैसे कलाकार ने काम किया है।

फाइटर मूवी के स्टार कास्ट की फीस कितनी है ?

फाइटर मूवी में ऋतिक रोशन ने 50 करोड़ फीस के तौर पर चार्ज किया है।

फाइटर मूवी कब रिलीज़ होगी ?

यह मूवी 25 जनवरी 2024 में सिनेमाघर में रिलीज होगी।

फाइटर मूवी फिल्म का बजट कितना है ?

इस मूवी का बजट 250 करोड़ है।

Fighter मूवी में टोटल कितने एक्टर्स हैं ?

इस मूवी में टोटल मैन एक्टर 6 है।

1 thought on “फाइटर रिव्यु : फाइटर 2024 में इस दिन होगी रिलीज़ जानिए ऋतिक, अनिल कपूर की फीस”

  1. WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

Leave a comment